Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सात प्रकार के मदो से प्राप्त होने वाले लाभ

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सात प्रकार के मदो से लाभ प्राप्त होता है -   1 *पेंशन* जो पीपीओ जारी होने के पश्चात प्रदान की जाती  है । 2 *ग्रेज...

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सात प्रकार के मदो से लाभ प्राप्त होता है -

  1 *पेंशन* जो पीपीओ जारी होने के पश्चात प्रदान की जाती  है ।
2 *ग्रेजुएटी* जिसमें 33 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात कर्मचारी को 16 1/2 माह का वेतन मिलता है।
 3 *जीपी एफ/ डी पी एफ*   कर्मचारी की मासिक जमा राशि व्याज सहित। 
4 *एफ बी एफ एस*  1985 के पूर्व  परिवार बीमा योजना 
5 *जी आई एस*  1985 से 2003 तक समूह बीमा योजना 
6 *कर्मचारी बीमा योजना*  2003 से अब तक का कर्मचारी बीमा 
 7 *अवकाश नगदीकरण*  कर्मचारी का 300 दिवस का अर्जित अवकश  , किसी भी कर्मचारी की समस्या लंबित नहीं रहना चाहिए। 
-------शेष सभी कर्मचारियों के आर्थिक लाभो का भी भुगतान समय पर हो सके इसकी भी पूरी तैयारियाँ पूर्ण हो जैसे ---------------
1 सातवे वेतनमान के प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान।
2 वेतन निर्धारण जिसमें सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन 
3 महंगाई भत्ते की 2017 में प्रदान की  2% तथा3%  राशि जिसका 50% जीपीएफ में एवं 50% नगद भुगतान किया जाना था।
4 H R A के  लाभ का भुगतान 
5 G I S का भुगतान  नियमानुसार 
6 छटे वेतन मान की तीसरी एवम अन्तिम किस्त का भुगतान 
7 हडताल अवधि के वेतन भुगतान
जिसकी  प्रतिदिन समीक्षा की जाना चाहिए ताकि किसी भी कर्मचारी का प्रकरण लम्भित ना रहे ओर सभी आर्थिक भुगतान समय पर हो सके  इन्दोर जिले में  सभी  विकास खंडों में लगातार विभाग प्रमुखों से कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान किए जाने का आग्रह किया जाना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं