*निष्ठा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के मुख्य अंश* 1 - *निष्ठा के कुल 18 कोर्स थे जो जिनकी अवधि अक्टूबर से जनवरी तक थी ।* 2 - *15-15 दिवस की अव...
*निष्ठा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के मुख्य अंश*
1 - *निष्ठा के कुल 18 कोर्स थे जो जिनकी अवधि अक्टूबर से जनवरी तक थी ।*
2 - *15-15 दिवस की अवधि में तीन तीन कोर्स आएंगे जिसे 15 दिवस की अवधि में पूर्ण करना अनिवार्य होगा , एक बार जो कोर्स छूट गया उसे 15 दिन के बाद पूरा नही कर पाएंगे ।*
3 - *सभी 18 कोर्स दीक्षा एप्प पर आएंगे व इन कोर्स की लिंक डिजिलेप ग्रुप के माध्यम से भी प्राप्त होगी ।*
4 - *इन कोर्स की अवधि 3 से 4 घण्टे की होगी अतः समयानुसार इसे आराम से अटेंड करे ।*
5 - *5 या 6 कोर्स पेडोगोगी से सम्बंधित है बाकी सामान्य विषयो पर रहेंगे ।*
6 - *कोर्स करते समय एक हैंडबुक तैयार कर लेवे और हर कोर्स से 3 से 4 पेज में महत्वपूर्ण बिंदु भी नोट करते जावे ।*
7 - *प्रत्येक कोर्स के बाद एक टेस्ट आयोजित होगा और 18 कोर्स करने के पश्चात फिर कम्बाइंड टेस्ट आयोजित होगा जिसमें 50% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है तभी सर्टिफिकेट प्राप्त होगा ।*
8 - *किसी भी कोर्स को हल्के में ना ले , इन सब कोर्स से जो भी ज्ञान या कौशल आप प्राप्त करेंगे उनका प्रयोग कक्षाओं में करना है तभी लर्निंग आउट कम्स प्राप्त होंगे ।*
9 - *सभी 18 कोर्स पूर्ण होने के बाद इनकी इंट्री आपकी ई सर्विस बुक में होगी ।*
10 - *जो लोग वीडियो बढा बढाकर 2 घण्टे का कोर्स 40 मिनिट में पूर्ण कर लेते है ऐसे शिक्षकों की संख्या 6 से 10 प्रतिशत है और अगर निष्ठा कोर्स में भी ऐसा किया जाता है तो उन शिक्षकों पर कार्यवाही होगी* ।।
11 - *कोर्स पूरा करने में जो डाटा कन्ज्यूम होगा उसके लिए प्रत्येक शिक्षक के खाते में 1000 रुपया 10 से 15 दिन में जमा हो जाएगा ।*
12 - *भविष्य में इन 18 कोर्स की समीक्षा की जा सकती है व इनके परिणाम के आधार पर आपका भविष्य तय होगा अतः इसे हल्के में ना लेवे ।*
13- *जिले में DPC साहब इनके नोडल रहेंगे , ब्लॉक में BRCC महोदय और जनशिक्षा केंद्र पर जनशिक्षक नोडल रहेंगे ।*
14 - *कोर्स से सम्बंधित कोई भी परेशानी आने पर आप किसी से भी व ब्लॉक के MIC से सम्पर्क कर लेवे व इसके लिए आपको एक ई मेल आईडी भी प्राप्त होगी जिस पर आप अपनी समस्या भेज सकते है ।*
*सभी साथियों से अनुरोध है कि वे आराम से इन 18 कोर्स को अटेंड करे व इनसे सीखे , और स्वयं को होने वाले नुकसान से बचाये ।*
🌷धन्यवाद🌷

कोई टिप्पणी नहीं